AIMIM Chief Asaduddin Owaisi's Convoy Attacked | छिजारसी टोल प्लाजा के पास 3-4 राउंड हुई फायरिंग

2022-02-03 59


#AsaduddinOwaisi #UPElection2022 #ConvoyAttacked
AIMIMके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि यूपी के मेरठ में स्थित पिलखुवा के पास उन पर हमला हुआ है। ओवैसी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर लिखा है कि 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार ओवैसी ने कहा- मैं मेरठ स्थित किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ है

Videos similaires